Indian Cyber Squad (ICS)

"Achieve Your Pride"

Wednesday, June 17, 2020

खुफिया एजेंसी ने कहा- इन 52 चाइनीज एप का नहीं करें इस्तेमाल, चीन पहुंच रहा है डाटा

चाइनीज एप के साथ प्राइवेसी को लेकर हमेशा से बवाल होता रहा है। भारत से लेकर अमेरिका तक की खुफियां एजेंसियां समय-समय पर लोगों को चाइनीज एप्स को लेकर आगाह करती रहती हैं। अब भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भारत सरकार को 52 चाइनीज मोबाइल एप्स को ब्लॉक करने और लोगों को इस्तेमाल ना करने को कहा है। आइए जानते हैं इन एप्स के बारे में...

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक खूफियां एजेंसियों का कहना है कि ये चाइनीज एप सुरक्षा और प्राइवेसी की लिहाज से ठीक नहीं हैं। इन एप्स के जरिए भारतीय मोबाइल यूजर्स की निजी जानकारियां चीन में मौजूद सर्वर पर जा रही हैं। सरकार को एजेंसियों ने जिन एप्स की लिस्ट की भेजी हैं उसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम, शॉर्ट-वीडियो एप टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, जेंडर, शेयरइट और क्लीन-मास्टर जैसे एप्स के नाम हैं।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय द्वारा खुफिया एजेंसियों की सिफारिश का समर्थन किया गया था। सरकार को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ये एप्स भारत की सुरक्षा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसियों की सिफारिशों पर चर्चा जारी है। प्रत्येक मोबाइल एप से जुड़े मापदंडों और जोखिमों को बारिकी से जांच किया जा रहा है।

ये हैं सभी संदिग्ध एप्स के नाम

बता दें कि इसी साल अप्रैल में गृह मंत्रालय ने जूम की प्राइवेसी को लेकर आगाह किया था। जूम वीडियो कॉलिंग एप पर रोक लगाने वाला केवल भारत ही नहीं है। भारत से पहले अमेरिका जैसे देशों में भी जूम पर प्रतिबंध लग चुका है। टेस्ला और फेसबुक ने अपने कर्मचारियों को जूम इस्तेमाल करने से मना किया था। ताइवान ने भी जूम के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी। 

अधिकारियों ने कहा कि ऐसे इनपुट थे कि कई Android और IOS एप, या तो चीनी डेवलपर्स द्वारा तैयार किए गए थे या चीनी लिंक वाली कंपनियों द्वारा लॉन्च किए गए थे, जिनमें स्पाइवेयर या अन्य मैलवेयर के रूप में उपयोग करने की क्षमता थी। 

TikTok, Vault-Hide, Vigo Video, Bigo Live, Weibo, WeChat, SHAREit, UC News, UC Browser, BeautyPlus, Xender, ClubFactory, Helo, LIKE, Kwai, ROMWE, SHEIN, NewsCanine, Photo Wonder, APUS Browser, VivaVideo- QU Video Inc, Perfect Corp, CM Browser, Virus Cleaner (Hi Security Lab), Mi Community, DU recorder, YouCam Makeup, Mi Store, 360 Security, DU Battery Saver, DU Browser, DU Cleaner, DU Privacy, Clean Master – Cheetah, CacheClear DU apps studio, Baidu Translate, Baidu Map, Wonder Camera, ES File Explorer, QQ International, QQ Launcher, QQ Security Centre, QQ Player, QQ Music, QQ Mail, QQ NewsFeed, WeSync, SelfieCity, Clash of Kings, Mail Master, Mi Video call-Xiaomi, Parallel Space

No comments:

Post a Comment